Tuesday, August 7, 2007

महज एक रुपये के लिये युवक को फांसी पर लटकाया

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा गांव के एक युवक को सैलून में बाल दाढ़ी बनाना महंगा पड़ा। युवक द्वारा मात्र एक रुपया कम दिये जाने पर उसे नाई द्वारा जम कर पिटाई तो किया ही गया तथा अपने सहयोगियों की मदद से युवक को फांसी लगा कर जान से मारने तक की कोशिश की गयी। उसे क्या पता था कि इतनी से बात को लेकर उसकी जान भी जा सकती है। जख्मी युवक संजीव पासवान ने बिहरा थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 95/07 में पटोरी बाजार स्थित एक सैलून के संचालक बबलू ठाकुर समेत सहयोगी प्रदीप गुप्ता एवं दिलीप गुप्ता पर उक्त आरोप लगाते बिहरा पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। बिहरा पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गयी है। बिहरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मथुरा प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है। उन्होंने शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु छापा मारी करने की बात कही। दर्ज प्राथमिकी में युवक संजीव ने बाल दाढ़ी बनवाने के बाद छुट्टें पैसे नहीं रहने पर नायी द्वारा मांगी गयी रकम में मात्र एक रुपये कम दिया था। बताया जाता है कि जब नाई द्वारा बार-बार पैसेा देने की मांग की गयी तो वे अपने पास से पांच सौ का एक नोट देकर पैसा काट लेने की बात कही। इसी बीच नाई के दो साथी वहां आ धमके तथा तीनों मिल कर युवक की जमकर पिटाई की। इतना से भी जब उनका मन नहीं भरा तो एक कमरे में बंद कर गला में फांसी लगा कर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप प्राथमिकी में लगाया गया है। प्राथमिकी में स्थानीय लोगों द्वारा युवक की जान बचाने की बात कही गयी है। जख्मी युवक का इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।

No comments: