नई दिल्ली । नेपाल से बिहार, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड की जुडने वाली उन सभी नदियों पर बांध बनाया जाएगा जो हर साल बाढ से परेशान रहते हैं। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि माओवादी आंदोलन समाप्त हो जाने के बाद जल्दी इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने बताया कि देश को नेपाली नदियों की बाढ से बचाने के लिए उन सभी नदियों पर बांध बनाना जरूरी जो भारत से जुडती हैं। गौरतलब है कि हर साल नेपाल की नदियों से आने वाले पानी के कारण बिहार, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में बाढ आती है। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजना राज्यों को अपनी सीमा के भीतर नदियों को जोडने की भी है। यह योजना नदियों को आपस में जोडने की परियोजना से अलग है। केंद्र सरकार द्वारा तैयार की जा रही इस योजना की रिपोर्ट दिसंबर 2008 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।
Tuesday, August 7, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment