Friday, August 3, 2007

बारिश ने तोड़ा, 37 वर्षो का रिकार्ड

दरभंगा। कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ का दंश झेल रहे उत्तर बिहार में इस वर्ष के मानसूनी कहर ने पिछले 37 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष 31 जुलाई की सुबह तक 750 मिलीमीटर वर्षापात हुई, लेकिन मंगलवार की रात पूरे उत्तर बिहार के लिए कहर बरपा गयी। रात करीब दो बजे से शुरू हुई बरसात 30 से 40 मिलीमीटर रिकार्ड की गयी। इस प्रकार सिर्फ माह जुलाई में 785 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मौसम साफ होने के अनुमान हैं। मालूम हो कि पूरे वर्ष में साधारणतया वर्षा का औसत 1230 मिलीमीटर होता है। बताते चलें कि जुलाई 1974 में 808 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जबकि जुलाई माह में वर्ष 01 में 342, वर्ष 02 में 361, वर्ष 03 में 178, वर्ष 04 में 520 व वर्ष 06 में 368.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। दूसरी ओर, जुलाई महीने में 600 मिलीमीटर से ऊपर वर्षापात 1974, 1979, 1981 व वर्ष 1989 में हो चुकी है जबकि जुलाई का औसत वर्षापात 350 मिलीमीटर है। इस संबंध में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार ने 'दैनिक जागरण' को बताया कि इस वर्ष जुलाई की बरसात ने सारे रिकार्डो को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मानसून अब उत्तर बिहार से धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। बुधवार 1 अगस्त 07 को मानसून का केन्द्र पटना हो गया है। इसलिए अब दरभंगा सहित पूरे उत्तर बिहार में वर्षापात कम होगी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होगा।

No comments: