Sunday, September 30, 2007
बिहार में 2 महंतों की गला रेतकर हत्या
सीवान (वार्ता) : बिहार में सीवान जिले के छपिया गांव में अघोर मठ के 2 महंतों की शनिवार देर रात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात अपराधियों ने मठ में घुसकर अघोर मठ के महंत उत्तमानंद और हरिनंद की सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। ऐसी अटकलें हैं कि हत्या भूमि विवाद की वजह से की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की छानबीन कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment